साल 2023 खत्म होने को है. ऐसे में जानना दिलचस्प रहेगा कि यह साल कैसा रहा और इस साल क्या-क्या हुआ. कब-कब देश को गर्व के क्षण मिले और कब-कब देश को निराशा का सामना करना पड़ा?
जनवरी 2023 में क्या-क्या हुआ?
जनवरी 2023 में भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. पूरे महीने ये खबर सुर्खियों में रही और चर्चा का विषय बनी.
फरवरी 2023 में क्या-क्या हुआ?
फरवरी 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी के टेस्ट टीम रैंकिंग में पहली पोजिशन हालिस कर क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान रच दिया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में एक साथ शीर्ष पर काबिज हुई थी.
मार्च 2023 में क्या-क्या हुआ?
मार्च का महीना राजनीतिक हलचल से भरा हुआ रहा. इस महीने पूर्वोत्तर राज्य के चुनाव और राहुल गांधी के लोकसभा से अयोग्य घोषित होने की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसी महीने राहुल को सूरत अदालत द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
अप्रैल 2023 में क्या-क्या हुआ?
अप्रैल में भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ दिया और दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया. इसके अलावा अप्रैल में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल भी पकड़ा गया था.
मई 2023 में क्या-क्या हुआ?
मई के महीने में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच भारी झड़प हुई थी. आगजनी, अपहरण और हत्याओं से पूरा मणिपुर जूझ रहा था और राजनीतिक गलियारे में भी इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. मई में भारत को उसका नया और अत्याधुनिक संसद भवन भी मिला.
जुलाई 2023 में क्या-क्या हुआ?
जुलाई के महीने में मणिपुर में हुई हिंसा के बाद एक बेहद शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था.जुलाई में हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश भी झेलनी पड़ी. इस महीने में भारत ने 14 जुलाई को एक ऐतिहासिक कदम उठाया था. दरअसल, भारत ने अपना चंद्रयान मिशन-3 इसी दिन लॉन्च किया था.
अगस्त 2023 में क्या-क्या हुआ?
23 अगस्त को भारत ने अपने चंद्र मिशन चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चांद की सतह पर लैंड कर के इतिहास रच दिया था. चांद की दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला भारत इकलौता देश बन गया था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे विश्व में भारत की वाहवाही होने लगी थी. हर किसी ने भारत की उपलब्धि पर बधाई दी थी.
सितंबर 2023 में क्या-क्या हुआ?
सितंबर के महीने में नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था. कई शक्तिशाली वैश्विक नेताओं ने राजधानी में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. दुनिया ने इंडिया में आयोजित शिखर सम्मेलन का लोहा माना था.
अक्टूबर 2023 में क्या-क्या हुआ?
G-20 की सफलता के बाद भारत में P-20 Summit का आयोजन 13-14 अक्टूबर 2023 को किया गया. इसी महीने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत ने 100 मेडल के आंकड़ा छूकर एक और इतिहास रच दिया. भारत ने हांगझोऊ 2023 में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य समेत कुल 107 पदक जीते थे.
नवंबर 2023 में क्या-क्या हुआ?
नवंबर के महीने में उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग ढह जाने से 41 मजदूर उसी में फंस गए और लगातार मौत से लड़ते रहे. दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह महीना काफी दुख भरा रहा क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी.
दिसंबर 2023 में क्या-क्या हुआ?
तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी परिणाम सामने आए थे, जहां तीन राज्यों में भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई थी. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में जेडपीएम पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी.