सिलाई मशीन लगभग हम सभी ने देखी है. एक समय ओ ऐसा था जब हर दूसरे घर में ये मशीन देखने को मिल जाया करती थी. जिनके घर ये मशीन होती उनके यहां तो कोई ना कोई कुछ ना कुछ सिलवाने आ ही जाया करता था. हाथ-पैर से चलने वाली से लेकर बिजली से चलने वाली मशीनों का दौर देखा है हमने लेकिन क्या कभी सोचा है कि इस मशीन को बनाने का आइडिया सबसे पहले किसके दिमाग में आया होगा.
मुश्किल सवाल है ना? तो चलिए इसका आसान जवाब हम आपको देते हैं?
किसने बनाई थी पहली आधुनिक सिलाई मशीन?
आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहली आधुनिक सिलाई मशीन एक अभिनेता ने बनाई थी. जी हां, इनका नाम था आइजैक मेरिट सिंगर. सिंगर ने 12 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. अभिनय का शौक रखने वाले सिंगर अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहने लगे. हालांकि अभिनय के शौक से पहले पेट की भूख जरूरी थी, जिसकी पूर्ति के लिए वह मेकेनिक शॉप पर हेल्पर की नौकरी करने लगे.
उन्होंने 10 साल तक थियेटर कर के अपना अभिनय का शौक भी पूरा किया. चूंकि उन्हें अभिनय का शौक भी था और उन्होंने थियेटर भी किया था, इस हिसाब से उन्हें एक अभिनेता होना चाहिए था लेकिन नियति ने कुछ अलग ही खेल रचा और उन्हें एक महान आविष्कारक बना दिया.
कौन थे Isaac Singer?
सिंगर का जन्म 27 अक्तूबर, 1811 को हुआ. एक मैकेनिक के रूप में काम करते हुए सिंगर इंसानों की मदद के लिए टूल बनाने के लिए जाने गए. लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली अपने उस प्रयास से जिसके बाद उन्होंने आधुनिक सिलाई मशीन बना दी. उनकी उस सिलाई मशीन को आज दुनिया Singer के नाम से जानती है.
बात करें सिंगर के शुरुआती जीवन की तो ये बेहद कठिन था. वह अभी मात्र 10 साल के थे जब उनकी मां उन्हें हमेशा के लिए छोड़ गईं. मां की मौत से पहले सब सही चल रहा था लेकिन उसके बाद जब उनके पिता ने दूसरी शादी की तब उनकी ज़िंदगी को दुखों ने घेर लिया.
कहा जाता है कि सौतेली मां के व्यवहार से तंग आकर ही सिगर ने 12 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. जिसके बाड उन्होंने मैकेनिक का काम किया.
दूसरी तरफ वह शौक के लिए थियेटर का हिस्सा भी बने. थियेटर ग्रुप जब बंद हो गया तब सिंगर ने फुल टाइम मैकेनिक बनने का फैसला किया. जब सिंगर मशीन बनी तो उन्होंने एडवर्ड क्लार्क के साथ इसे औपचारिक रूप से लांच किया और पूरी दुनिया में छा गए.
Isaac Singer कैसे प्रसिद्ध हुए?
1839 में सिंगर ने सबसे पहले चट्टान में छेद करने की मशीन बनाई. फिर लकड़ी और मेटल काटने की मशीन बनाई. उनकी इन मशीनों को पसंद भी किया गया. ये 1851 की बात है जब उनके पास एक सिलाई मशीन रिपेयर होने के लिए आई. उन्होंने उस मशीन को ठीक तो किया ही इसके साथ ही ये भी ठान लिया कि वह इससे बेहतर मशीन बनाएंगे.
हैरानी की बात ये है कि ये फैसला लेने के मात्र 11 दिन के अंदर उन्होंने दुनिया को सिंगर नामक आधुनिक सिलाई मशीन दे दी. दुनिया को पहली आधुनिक सिलाई मशीन देने के बाद उन्होंने एक कंपनी बनाई जो अमेरिका की पहली मल्टी नेशनल कंपनी के रूप में जानी-पहचानी गई.
इसकी पहली फैक्ट्री न्यूयार्क में स्थापित की गई. हाथ से चलने वाली यह मशीन उस जमाने में 10 डॉलर में मिलती थी. कुछ ही सालों में यह मशीन पूरी दुनिया में छा गई. सिंगर को पेटेंट भी मिला. तब से अब तक कंपनी अपनी मशीनों में सुधार करती आ रही है.
पहले हाथ से चलने वाली मशीनें अत्याधुनिक कही गईं, फिर से पैर से चलने वाली मशीन बनाया गया और अब तो ये बिजली से चलते हुए अनेक सुविधाओं को अपने साथ समेटे हुए है.
कैसे बनी आधुनिक सिलाई मशीन?
कहा जाता है कि सिंगर महिला सशक्तिकरण का मजबूत अस्त्र बनाने के लिए ये प्रयास कर रहे थे. सिंगर मशीन ने घर-घर में अपनी जगह बना ली. आज भले ही दुनिया में अनेक ब्रांड की सिलाई मशीनें उपलब्ध हैं लेकिन इसे आधुनिकता का जामा पहनाने का श्रेय सिंगर को ही जाता है.
कई रिपोर्ट्स में ये बात भी कही जाती है कि जब सिंगर को दूसरों के सिले कपड़े नहीं पसंद आए तब उन्होंने खुद के कपड़े सिलने के लिए इस मशीन का निर्माण किया.
दुनिया की पहली सिलाई मशीन किसने बनाई?
बता दें कि दुनिया की सिलाई मशीन के आविष्कारक के रूप में ए वाईसेंथाल को जाना जाता है. 1755 में उन्होंने दुनिया की पहली सिलाई मशीन बनाई थी. इसके बाद 1790 में थामस सेंट ने इस मशीन को और सुधारकर आगे बढ़ाया. बाद में एलाएस होवे के नाम सिलाई मशीन से लॉक स्टिच का पेटेंट 1846 में दर्ज हुआ.
यह मशीन अमेरिका में नहीं चली तब उनके भाई ने ब्रिटेन में जाकर इसे 250 पाउंड में बेचा.