26/11 Terror Attack: 15 साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को देशवासी भूले नहीं हैं. 26/11 के भयावह मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर समेत कई क्रिकेटरों ने मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर शहीदों को याद किया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दीं.
वहीं, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा है कि 26/11 इतिहास में मुंबई और भारत के लिए सबसे काला दिन है. इस हमले जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई या अपने परिजनों को खोया, हमारी प्राथनाएं उनके साथ हैं. मैं उन लोगों को प्यार और तहे दिल से सम्मान करता हूं, जिन्होंने उस काले दिन हालात को संभाला. हम उन लोगों का जितना शुक्रिया अदा करें, लेकिन वह कम होगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि उन बहादुर सैनिकों को हमारा नमन, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. वसीम जाफर लिखते हैं कि कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए! इसके अलावा आकाश चोपड़ा और वीरेन्द्र सहवाग जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने मुंबई हमले के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी.