Trending

जिस पर कभी रानी एलिज़ाबेथ का राज था, उसे मुकेश अंबानी ने बनाया 592 करोड़ का होटल

Published

on

मुकेश और नीता अंबानी ने हाल ही में अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ करने पर 5,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में रैंक किए गए मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 5 साल में 36 बिलियन डॉलर (करीब 2.89 लाख करोड़ रुपए) से बढ़कर 114 बिलियन डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई है। यानी अंबानी की नेटवर्थ 5 साल में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी है।

दुनियाभर में फैली है प्रॉपर्टी

भारत ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी मुकेश अंबानी का साम्राज्य फैला हुआ है। वो ब्रिटेन में एक कंट्री क्लब के मालिक हैं। बकिंघमशायर का स्टोक पार्टी कंट्री क्लब उनका ही है। जिसकी कीमत करीब 592 करोड़ रुपए है।

लंदन में 592 करोड़ का होटल

स्टोक पार्क क्लब 300 एकड़ में फैला हुआ है। इस शानदार प्रॉपर्टी में 300 एकड़ में सुंदर बगीचे, पार्कलैंड और कई ताल देखने को मिलते हैं। इसमें ख़ूबसूरत डेकोर के साथ 49 बेडरूम हैं और मार्बल से बने बाथरूम हैं। इस प्रॉपर्टी में 13 टेनिस कोर्ट हैं, इसके साथ ही इसमें फ़ेमस 27 होल वाला गोल्फ कोर्स भी है।

मशहूर स्टोक पार्क के मालिक

स्टोक पार्क के बारे में कहा जाता है कि यह कभी क्वीन एलिज़ाबेथ I का घर हुआ करता था, जिसे मुकेश अंबानी ने 2021 में 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा में खरीदा था। यह 1908 में यूके का पहला कंट्री क्लब था। इसने शाही परिवार के सदस्यों और प्रमुख खेल आयोजनों की मेज़बानी की थी। यह जेम्स बॉन्ड की फिल्मों भी दिखाई दे चुका है। इन फ़िल्मों में ‘नेवर डाइज़’ (1997) और ब्रिजेट जोनास डायरी (2001) का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version