देश के कई हिस्सों से नए मोटर वीकल एक्ट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए जाने की खबरें आ रही हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है. तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा. चक्का जाम और वाहनों का परिचालन न होने से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस सबके बीच जानना सामयिक रहेगा कि नए कानून में ऐसा क्या है कि लोग इसमें संशोधन की मांग पर अड़ गए हैं?
ट्रक ड्राइवर देशभर में हड़ताल में क्यों डटे हैं?
दरअसल, हिट एंड रन का नया कानून कहता है कि अगर सड़क दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है और गाड़ी चालक मौके से फरार हो जाता है तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है. साथ ही 7 लाख रुपए जुर्माना भी देना पड़ सकता है. पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी और वो बाहर आ जाता था. हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का प्रावधान था. नए कानून का पहले भी ट्रक चालकों ने काफी विरोध किया था, लेकिन जब सरकार ने फैसला नहीं बदला तो उन्होंने हड़ताल का फैसला ले लिया.
लोग कानून में संशोधन की मांग पर क्यों अड़े हैं?
इसी के तहत यूपी, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नया कानून गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.