हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का विशेष महत्व बताया जाता है और इस दिन देव दीपावली (Dev Deepawali) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि इसी पावन तिथि पर सिख समुदाय के लोग गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस साल 27 नवंबर 2023 को सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है.
गुरू नानक जयंती को गुरपुरब (Gurpurab) और प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि नानक साहब ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था और इसी वजह से उनकी जयंती हर साल प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है. दुनिया भर में इस मौके पर लंगर लगाए जाते हैं.