साल 2023 खत्म होने को है, और इसी के साथ लोग साल 2024 के इंतजार में हैं. 2023 अपने साथ जहां नई खुशियां लेकर आया, वहीं कुछ बुरी यादें देकर भी जा रहा है. इस साल हमने कई मशहूर चेहरों को अलविदा कहा दिया है. लिस्ट यहां है.
1. सतीश कौशिक
सतीश कौशिक ने 9 मार्च को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी. कौशिक ने 9 मार्च को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
2. मैथ्यू पेरी
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर मैथ्यू पेरी अक्टूबर में अपने घर में एक बाथ टब में मृत पाए गए थे.54 साल की उम्र में चैंडलर बिंग ने अपनी आंखें मूंद लीं.
3. नीतीश पांडे
नीतीश पांडे कार्डियक अरेस्ट के चलते वो दुनिया को अलविदा कह गए. अनुपमा फेम इस एक्टर ने 51 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी.
4. जूनियर महमूद
गुजरे जमाने के मशहूर अदाकार जूनियर महमूद भी इस साल दुनिया में नहीं रहे. वो लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे.
5. आदित्य सिंह राजपूत
गंदी बात से पहचान बनाने वाले आदित्य सिंह राजपूत का शव उनके बाथरूम में मिला. अचानक मौत का कारण आत्महत्या बताई गई थी.