IPL 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ करने के लिए 26 नवंबर तक का टाइम दिया था. तय समय के अनुसार रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. जैसे कि चर्चा थी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं. मुंबई ने पांड्या को गुजरात से कैश देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
GT ने हार्दिक को रिटेन किया था लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मुंबई के स्क्वाड में शामिल होने की क्रिकबज ने पुष्टि कर दी. इस तरह दो सीजन के बाद एक बार फिर अब पांड्या IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ खेलते हुए नजर आएंगे. पिछल दो सीजन में उन्होंने गुजरात टाइटंस को विजेता और फिर विजेता बनाया था, लेकिन इस सीजन में वो अब गुजरात के खिलाफ खेलते दिखेंगे. ऐसे में सवाल है कि अब गुजरात की कप्तानी कौन करेगा?