शादी की भारी भरकम रस्मों के बाद हर किसी की चाह होती है कि वह अपनी पत्नी के साथ एक ऐसे स्थान पर जाए. जहां वह जीवन का आनंद ले सके. अगर आपकी भी हाल ही में शादी हुई है. या होने वाली है. और आप हनीमून के लिए विदेश जाने का मन बना रहे है. तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए है. इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि हम इसमें लेकर आए हैं अपने ही देश के ऐसे-10 स्थान जो हनीमून के लिए हैं एकदम परफेक्ट.
1. केरल
अगर आप प्रकृति और प्राकृतिक सौंदर्य की बाहों में अपने साथी के साथ समय बिताने की हसरत रखते हैं, तो केरल से बेहतर जगह हो ही नहीं सकती. केरल की समृद्ध वनस्पति, शांतिपूर्ण माहौल और खूबसूरत सुंदर-सुंदर दृश्य आपके जीवन में आनंद भर देंगे. यहां आप अपने साथी के साथ सूर्य स्नान, अलेप्पी, मुन्नार और वायनाड में एक रोमांटिक क्रूज यात्रा का भी तुफ्त ले सकते हैं. साथ ही हाउसबोट में बोटिग करके यहां की नहरों, नदियों की गहराइयों को महसूस कर सकते हैं. केरल में एक जगह है मुन्नार जहां के चाय के बाग और गार्डन इसे एक परफेक्ट हनीमून स्थल बनाते है. इसे साउथ का रत्न भी कहा जाता है, जोकि कपल्स को काफी पसंद आता है.
2. अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह वनस्पतियों और जीव, द्वीपों से पटा हुआ है. इसलिए इस जगह को भी आप अपने हनीमून के लिए चुन सकते हैं. आपको बताते चले कि अगर आप और आपका साथी फूडी और साहसी हैं, तो इसकी तुलना में आपके लिए दूसरी जगह नहीं हो सकती. जंगल का जीवन, रंगीन मछलियों का दृश्य और ढ़ेर सारा प्राकृतिक सौंदर्य. सबुकछ है यहां आपके काम का. वाटर स्कीइंग, विंडसर्फिंग, स्पीड बोट, नाव की सवारी और पानी के नीचे डाइविंग जैसे खेल आपके जीवन में रोमांच भर देने की कला में निपुण हैं.
3. जम्मू और कश्मीर
श्रीनगर को भारत की सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. यहां की डल लेक, शालीमार बाग और निशत बाग जैसे शानदार गार्डन इसे परफेक्ट बनाते हैं. यहां आने वाले कपल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगम भी पहुंचते हैं. एक ओर जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम वाला कश्मीर, आकर्षक झीलों, सुंदर घाटियों, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, हाउसबोटों, और मुगल गार्डन को अपने आगोश में रखता है. वहीं दूसरी तरफ अपनी शीतकालीन राजधानी जम्मू किलों, मंदिरों और गुफाओं के अलौकिक दृश्यों को प्रर्दशित करती है.
4. उत्तराखंड
उत्तराखंड प्राकृतिक दृष्टिकोण से किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां एक स्थल है औली. जो भारत के पसंददीदा हनीमून प्वाइंट में से एक है. सूर्य की किरणें जब यहां की पर्वतों की श्रंखला पर पड़ती हैं, तो कप्लस के चेहरे खिल उठते है. यहां बर्फ़ से खेलने का आनंद कुछ और ही है. कपल्स के लिए उत्तराखंड में नैनीताल भी है, जहां की झीलें, एरियल रोपवे, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आदि कपल्स को बाहें फैलाकर बुलाते हैं. रोमांटिक दृष्टि से यहां मुक्तेश्वर भी है. जहां सेब, नाशपाती और उत्कृष्ट चॉकलेट, आदि कपल्स का इंतजार करती दिखती हैं।
5. गोवा
एक लम्बे समय से गोवा, भारत में हनीमून के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. सस्ती शराब से लेकर प्राचीन समुद्र किनारों तक, यहाँ की स्वच्छता ओर सर्वदेशीय ताज कपल्स को यहां आने के लिए आमंत्रित करता है. कहते है कि गोवा में एक उष्णकटिबंधीय जगह पर जो आनंद लिया जा सकता है. वह भारत के किसी अन्य तटीय शहर में पाना बहुत मुश्किल है. गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में तीन विशाल समुद्री बीच हैं- कैंडोलिम, कैलेग्यूट और बागा. जिनका रखरखाव सबसे अच्छा है. यहां पानी के कई खेल उपलब्ध हैं. यहां आप जेट-स्कीस, राइड्स और पैरासेलिंग का मज़ा ले सकते हैं. इन तीनों बीचों से कुछ ही दूरी पर है-अंजुना बीच ओर विश्व प्रसिद्ध कर्लीस संगम है.
6. कच्छ
गुजरात के कच्छ में वे कई सारी बातें है. जहां कपल्स अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं. भारत का सबसे बड़ा जिला होने के नाते, कच्छ अपनी सफ़ेद रेत, समुद्री तटों और अभ्यारण्यों के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि कच्छ समुद्र का ही एक संकरा भाग है. जो भूकंप की वजह से समुद्र से अलग हो गया था. यहां मनाया जाने वाला रण उत्सव भारत के अलावा विदेशों में भी प्रसिद्द है. इस दौरान यहां सफ़ेद रेगिस्तान के ऊपर पूरे चांद का खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिलता है. जो इस जगह के अलावा आप और कहीं नहीं देखने को नहीं मिलेगी.
7. तमिलनाडु
अगर आप और आपका साथी आध्यात्मिक और वन्य जीवन को लेकर उत्साही हैं, तो तमिलनाडु से बेहतर डेस्टिनेशन कोई और नहीं. वालपराय के सदाबहार वन, अन्नामलाई टाइगर रिजर्व राष्ट्रीय पार्क, अरुणाचल मंदिर, तिरुवन्नामलाई में रमण आश्रम आदि दर्शनीय स्थल हैं. तमिलनाडू का ऊटी भी हर किसी के दिलोंदिमाग में एक बेहतर जगह बनाए हुए है. नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा यह हिल स्टेाशन बहुत खूबसूरत है. यहां पर सिर्फ भारत ही नहीं दूर दूर से लोग घूमने आते हैं. यहां पर गुलाब के बगीचे और झीलें लोगों को बहुत पसंद आती हैं.
8. राजस्थान
राजस्थान का उदयपुर सिटी ऑफ लेक्स के नाम से मशहूर है. जिसे ईस्ट का वेनिस भी कहा जाता है. उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना गया है. अरावली की पहाड़ियों से जुड़ी यहां की लेक एक अलग दुनिया में होने का एहसास कराती है. यहां बने ताज लेक पैलेस हेरिटेज होटल को भी सबसे रोमांटिक होटल्स में गिना जाता है. मई और जून में शादी करने वालों के लिए ये जगह परफेक्ट है. उदयपुर के अलावा राजस्थान में कपल्स जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, माउंट आबू की तरफ से रूख कर सकते हैं.
9. दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग को पहाड़ियों की रानी के रूप में जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर जो भी कपल्स हनीमून मनाने आते हैं, उनका हनीमून काफी यादगार रहता है. उनके हनीमून की यादें हमेशा ताजी रहती है. यहां पर चाय के बगीचे और ठंडा मौसम काफी मनमोहक होता है. दार्जिलिंग साहसी कपल्स की सबसे पंसदीदा जगह है. क्योंकि रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, और यूनेस्को विश्व विरासत खिलौना रेलगाड़ी की सवारी अदभुत होती है.
10. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत गांव-शहर बसे हैं. खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशनों वाला यह राज्य कपल्स का पसंदीदा स्थल है. गर्मियों में तो पश्चिमी और दक्षिणी से आन वाले कपल्स यहीं का रुख करते हैं. गर्म प्रदेशों के लोग इनकी पहाडिय़ों में ही अपने लिए छांव देखते हैं. सर्दियों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड होती है. ऊपरी इलाकों में तो बर्फबारी भी होती है. आकर्षक पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का इतिहास भी बहुत समृद्ध है. यहां जाने का प्लान आपको करना चाहिए.
शादी जैसे पवित्र रिश्ते में जिदंगी का एक-एक पल बहुत जरूरी होता. इसी कड़ी में हनीमून भी जीवन का एक पल है. इसलिए हनीमून में जाना जरूरी होता है. हालांकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार जीवन के पलों को साइड कर देते हैं. लेकिन यह खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए बिलकुल ठीक नहीं हैं. हमें चाहिए कि हम अपने जीवनसाथी के साथ जरूरी समय बिताएं.